Saturday 15 April 2017

Successful Life (सफल जीवन)


Let's do a post in Hindi. :)

👦🏻एक बेटे ने पिता से पूछा-पापा, ये 'सफल जीवन' क्या होता है ??
👴🏼पिता, बेटे को पतंग🔶🔷 उड़ाने ले गए। बेटा पिता को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था.
थोड़ी देर बाद बेटा बोला-पापा, 😌ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें !!  ये और ऊपर चली जाएगी..🙂🙂
👴🏼😌😮पिता ने धागा तोड़ दिया .

पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई...💢♨

तब पिता ने बेटे को जीवन का दर्शन समझाया.
बेटा, 'जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं. हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं
  जैसे :
-घर-⛪
-परिवार-👨‍👨‍👧‍👦
-अनुशासन-🏃🏼
-माता-पिता-👪
-गुरू-और-👵🏻
-समाज-
और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं..😏😏😏
वास्तव में यही वो धागे होते हैं जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं..😮😮😮🤔🤔
'इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा जो बिन धागे की पतंग का हुआ.'🙂🙂🙂🙂

"अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना.."😀😊 "धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ही 'सफल जीवन' कहते हैं."💐

Image Source: worksmart-playharder.com

No comments:

Post a Comment